यह ऐलान बुधवार 15 अप्रैल से प्रभावी हो गया है. इस ऐलान के साथ ही अब खाताधारकों को 0.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा. हालांकि बैंक ने अपने एटीएम कार्ड धारकों को भी बड़ी राहत दी है.
बैंक ने वेबसाइट पर की घोषणा
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि अब से खाताधारकों को उनके बचत खाते में 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी होने की वजह से उसने बचत जमा ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का निर्णय किया है.
एसबीआई ने सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.35% कटौती की घोषणा की है. इससे आपकी होम लोन की ईएमआई कम हो जाएगी.
बैंक ने कहा कि इससे 30 वर्ष की अवधि वाले होम लोन की मासिक किश्त प्रति एक लाख रुपये कर्ज पर 24 रुपये कम हो जाएगी.
11 मार्च को SBI ने सभी ग्राहकों के लिए अपनी बचत बैंक ब्याज दर को घटाकर 3 फीसदी कर दिया था. पहले यह 1 लाख तक की शेष राशि पर 3.25 फीसदी था, और 1 लाख से ज्यादा पर ऊपर 3 फीसदी था. अब ये सभी बचत पर 2.75 फीसदी हो गया है.