दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने उत्तर कोरिया के राष्टÑपति किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर चल रहें सभी विवादों से पर्दा हटाते हुए जानकारी दी है कि उत्तर कोरिया के किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा है। बता दें कि किम जोंग अपने दादा के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गयी थीं।
उन्होंने कहा कि किम 13 अप्रैल से वोनसान में रह रहे हैं। यह एक रिसॉर्ट शहर है जो देश के पूर्व में स्थित है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली है।