भले देश में कोरोना संकट जारी है, लेकिन सरायकेला- खरसावां और चाईबासा जिला के बीच पड़नेवाली कुजू नदी के तट से बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. यानि एक तरफ लॉकडाउन के कारण देश औऱ दुनिया थम चुकी है, यातायात के सारे मार्ग बंद पड़े हैं, लेकिन बालू माफियाओं का खेल बदस्तूर जारी है. वैसे सवाल बहुत बड़ा है, कि दिनभर में सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए कुजू नदी से बालू का अवैध खनन हो रहा है, और दोनों जिलों के पुलिस- प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं

जबकि देशभर के सड़कों और हाईवे पर जगह- जगह पुलिस का कड़ा पहरा होने का दावा किया जा रहा है, तो क्या इसके पीछे दोनों जिलों के सीमाई थानों का कहीं सह तो नहीं. वैसे ये तो जांच का विषय है. गौरतलब है, कि कुजू नदी के एक तरफ खरसावां थाना पड़ता हे, तो दूसरी तरफ चाईबासा थाना. ऐसे में दोषी कौन है, ये तो दोनों जिलों के वरीय अधिकारी और राज्य सरकार तय करें. हालांकि सूत्र बताते हैं, कि लॉकडाउन के दौरान हर दिन औसतन 50 ट्रैक्टर बालू का उठाव इस नदीं से किया जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version