आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की कोशिशों ने अमेरिका को महज 24 घंटे में अपना फैसला बदलने पर राजी कर दिया। अब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और फिर राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति जारी रखने का वादा किया है। ह्वाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्ने ने कहा कि जिस तरह भारत ने अमेरिका में उस समय सहायता भेजी थी, जब हमारे अस्पताल महामारी के शुरूआती दौर से जूझ रहे थे, उसी तरह अमेरिका भी जरूरत के इस समय में भारत की सहायता करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत के अग्रिम मोर्च के कर्मियों और कोविड-19 मरीजों की सहायता के मद्देनजर अमेरिका ने कोविड जांच किट, वेंटिलेटर और पीपीइ किट के अलावा अन्य उपकरण भारत को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आॅक्सीजन उत्पादन एवं संबंधित वस्तुओं की आपूर्ति भारत को तत्काल उपलब्ध कराने के विकल्पों पर काम कर रहा है। इस एलान के बाद न्यूयार्क से भारत के लिए तीन सौ से अधिक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गये हैं।
उधर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि मुसीबत की इस घड़ी में फ्रांस निश्चित ही भारत के साथ खड़ा है। हम भारत को सहयोग देने के लिए तैयार हैं। इधर ब्रिटेन ने भी संकट की घड़ी में भारत को मदद की पेशकश की है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह भारत की मदद का तरीका देख रहे हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है।
चीन ने दिखाया अपना स्याह चेहरा : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चीन ने भारत का साथ देने का वादा किया था, लेकिन उसने भारत को मेडिकल उपकरणों की सप्लाइ देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गो (मालवाहक) उड़ानों को अगले 15 दिन तक स्थगित कर दिया है। सिचुआन चुआनहांग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।
पत्र में लिखा गया है कि विमानन कंपनी शियान-दिल्ली सहित छह मार्गों पर अपनी कार्गो सेवा स्थगित कर रही है।
आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दिये 37 लाख
नयी दिल्ली। भारत में जारी आपदा पर भारतीय स्टार खिलाड़ियों की चुप्पी को एक आॅस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने करारा तमाचा जड़ा है। आइपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) की मदद का एलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत में पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गयी हैं, जिसमें अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी शामिल है। ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार अमेरिकी डॉलर सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं।
गूगल ने जारी किये 135 करोड़, माइक्रोसॉफ्ट भी आया आगे
दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की मदद की घोषणा की है। गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला ने यह घोषणा सोमवार को अलग-अलग की। सुंदर पिचाई ने भारत को चिकित्सा की आपूर्ति में मदद के लिए 135 करोड़ रुपये फंड के तौर पर दे रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नडेला ने अपने ट्वीट में कहा, मैं भारत की वर्तमान स्थिति से बहुत दुखी हूं। मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद करने में जुट गयी है। माइक्रोसॉफ्ट राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी आवाज, संसाधनों और टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जारी रखेगा। साथ ही महत्वपूर्ण आॅक्सीजन कंसंट्रेशन डिवाइस की खरीद में मदद करेगा।