महानगर के सदर अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना मरीज ने बेड न मिलने की दशा में अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि हजारीबाग जिले के पवन कुमार गुप्ता को उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए रांची लेकर आए और विभिन्न अस्पतालों का चक्कर काटते रहे लेकिन उसे बेड नहीं मिला। इलाज के अभाव में उसने सदर अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ दिया। यहां एंबुलेंस से पहुंचने के बाद चिकित्सक भर्ती करने में हीला-हवाली कर रहे थे। इस बीच उसकी जान चली गई। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।