हृदय नारायण सिंह
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को धुआंधार प्रचार किया और कई रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल को चक्रवात से अधिक दर्द दीदी के विश्वासघात ने दिया है। उन्होंने दावा किया कि चार चरणों के चुनाव में ही भाजपा की सेंचुरी पूरी हो गयी है और दो मई को ममता बनर्जी की विदाई तय है। अम्फान चक्रवात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को जितना दर्द चक्रवात ने दिया, उससे ज्यादा दर्द दीदी के विश्वासघात ने दिया। उन्होंने कहा कि आपने गरीबों का अन्न ही नहीं लूटा, बल्कि इस मुश्किल समय में मनरेगा का सहारा भी आपके तोलाबाजों ने लूट लिया। अम्फान की बर्बादी किसी का मजहब देखकर नहीं आयी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव आसोल पोरिबोर्तन का चुनाव है। दीदी की तोलाबाजी, कटमनी और कुशासन से मुक्ति का चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की टीएमसी सरकार ने हर विरासत का अपमान किया है। दीदी ने बंगाल में अपने राजनीतिक हित के लिए बंगाल के लोगों की हत्या करायी। अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी को अहंकार हो गया है कि हर खेल की शुरूआत और अंत उन्हीं से होता है। इसलिए वह खेला होबे-खेला होबे कहती हैं। पर दीदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह लोकतंत्र है। यहां की भगवान जनता है। यहां खेल भी जनता शुरू करती है और खेला शेष भी जनता करती है। आज के बंगाल की सच्चाई यही है कि टीएमसी का खेल तो खत्म हो गया है।
बंगाल में जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बैसाख से ही बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो जायेगा। दो मई को दीदी की सरकार खत्म हो जायेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हार-जीत चुनाव में लगी रहती है, पर आपको किसी गरीब के अधिकार को दबाने नहीं दिया जायेगा।
अपनी बांग्लादेश की यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि श्री श्री हरिचांद ठाकुर की जन्मस्थली ओड़ाकांदी जाने का अवसर मिला। वहां जाकर पता चला कि किस तरह से ओड़ाकांदी ने दलितों और पिछड़ों को बेहतर जीवन देने के रास्ते दिखाये।
पीएम मोदी ने कहा, एक बार जिसकी सरकार हट जाती है, वह दोबारा सत्ता में नहीं आती है। आपके (ममता बनर्जी) साथ भी ऐसा ही होगा और आप कभी दोबारा बंगाल की सत्ता में नहीं आ पायेंगी। आपको भी इसका अहसास हो गया है, जिसका पता आपकी बौखलाहट देखकर लग रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता दीदी की कड़वाहट पर भी तंज कसा और कहा, बर्दवान में चावल और मिहिदाना प्रसिद्ध हैं। दीदी (ममता बनर्जी) बंगाल में इतनी मिठास है, लेकिन आप इतनी कड़वाहट कहां से लाती हैं। क्या आपको बर्दवान का मिहिदाना पसंद नहीं है।