रांची। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हाइकोर्ट में अवमानना वाद दाखिल किया है। अवमानना वाद में उन्होंने देवघर एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की मांग की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि झारखंड हाइकोर्ट ने वर्ष 2013 के एक पीआइएल की सुनवाई के दौरान तत्कालीन अधिकारियों द्वारा दिये गये हलफनामे को देखते हुए याचिका निष्पादित की थी। लेकिन हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी देवघर यरपोर्ट पर अब तक उड़ानें शुरू नहीं हुईं। याचिका में यह भी कहा गया है कि कुछ उड़ान कंपनियां वहां से अपनी सेवा शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, लेकिन एयरपोर्ट फंक्शनल नहीं होने के कारण देवघर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू नहीं की जा रही हैं। जिससे संथाल के लोगों को विमान सेवा लेने में परेशानी हो रही है।
मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण भी नहीं हुआ
निशिकांत दुबे ने अवमानना याचिका हाइकोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से दाखिल की है। याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक, देवघर एयरपोर्ट शुरू करने के साथ ही वहां के कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण किया जाना था, लेकिन उस पर भी ध्यान नहीं दिया गया, जो अधिकारियों का उदासीन रवैया दिखाता है।
देवघर एयरपोर्ट चालू करवाने के लिए दायर की कंटेंप्ट याचिका
Related Posts
Add A Comment