रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को रिम्स के लिपिक को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम कुंदन कुमार बताया गया है। एसीबी ने पांच हजार रिश्वत लेते कुंदन को गिरफ्तार किया है। आरोपित से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। एसीबी के एसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।