बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रिम्स परिसर के शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को असामाजिक तत्वों ने बरियातू फार्मा के सामने बेल पेड़ के नीचे लगे शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया है।

वहीं दूसरी ओर टुंकी टोला का शिवा पासवान ने बताया कि शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ की गई है। घटना का कई लोगों ने विरोध किया है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द दोषियों को गिरफ्तार की जाए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version