देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को देहरादून सहित प्रदेश भर ‘वन आरक्षी परीक्षा -2022’ की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 69.27 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित और 30.73 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
रविवार को ‘वन आरक्षी परीक्षा -2022’ के अन्तर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एकल सत्र में किया गया। उक्त परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में 625 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। लिखित परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 2,06,390 अभ्यर्थियों में से 1,42,973 (69.27 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 63,417 (30.73 प्रतिशत) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर पहले से ही धारा 144 लागू की गई थी। परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था।
दून में 16039 छात्र नहीं दे पाये परीक्षा-
देहरादून जिलाधिकरी सोनिका,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामजी शरण शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने बताया कि जिले में कुल परीक्षा के लिए 128 केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा के लिए कुल 53 हजार 21 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 37082 उपस्थित थे, जबकि 16039 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगाई गई थी। डबल लाकर में परीक्षा सामग्री दी गई। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये थे। परीक्षा केन्द्रों पर महिला पुलिस कांस्टेबल की तैनाती की गई। परीक्षा समय से और शांतिपूर्वक हुई।