नगर विकास एवं आवास विभाग में 1688 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इसी माह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आवेदन निकाल सकता है। 16 विभिन्न पदों में कुल रिक्तियों की संख्या 1688 है। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 1688 पदों की अधियाचना कार्मिक विभाग को भेजी गई थी। कार्मिक की ओर से उस अधियाचना को कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है।

जेएसएससी निकालेगा इसी माह आवेदन
कार्मिक की ओर से भेजी गयी अधियाचना के बाद इसी माह आवेदन निकाला जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 विभिन्न पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गयी है। वेटनरी डॉक्टर असिस्टेंट से लेकर सेनेटरी सुपरवाइजर और कनीय अभियंता समेत कई पद शामिल हैं। कर्मियों की कमी से नगर विकास विभाग के राजस्व पर भी स्पष्ट तौर पर असर पड़ता दिख रहा है। विभाग से समय पर काम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नियुक्ति को प्राथमिकता दी जा रही है।

पद का नाम एवं रिक्तियां

वेटनरी सहायक चिकित्सा सहायक : 27
निम्नवर्गीय लिपिक : 256
स्टोनोग्राफर : 27
निम्न वर्गीय लिपिक : 96
प्लानिंग असिस्टेंट : 05
गार्डेन अधीक्षक : 12
वेटनरी अफिसर : 10
विधि सहायक : 46
सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर : 24
सेनेटरी सुपरवाइजर : 645
राजस्व निरीक्षक : 184
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर : 55
पाइप लाइन इंस्पेक्टर : 16
कनीय अभियंता (विद्युत) : 46
कनीय अभियंता (असैनिक) : 188
कनीय अभियंता (यांत्रिक) : 51
कुल : 1688

अभी चल रहे हैं शिक्षक और लैब असिस्टेंट के आवेदन
पल्स टू स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के प्लस 2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला है। जिसमें सीधी नियुक्ति से 2137 पद हैं। वहीं बैकलॉग से कुल रिक्त पदों की संख्या 265 है। आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई निर्धारित की गई है।

छह मई तक दें परीक्षा फीस
6 मई तक परीक्षा शुल्क भुगतान फोटो एंड सिगनेचर अपलोड के साथ आवेदन का प्रिंटआउट लिया जा सकता है। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो 10 मई से 12 मई तक इसमें सुधार किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन में उम्मीदवार अपना नाम जन्मतिथि, डेट आॅफ बर्थ और मोबाइल नंबर छोड़ बाकि सब में बदलाव कर सकेंगे।

लैब असिस्टेंट के लिए करें आवेदन
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। इस विज्ञापन के जरिए 690 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भी पांच अप्रैल से आॅनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। 6 मई की आधी रात तक परीक्षा फीस, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड किया जा सकेगा। जिसके बाद 8 मई तक एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लिया जा सकेगा।

आवेदन की गलतियों में कर सकेंगे सुधार
आवेदन में किसी तरह की गलतियां रह जाती है तो आवेदक 10 मई से 12 मई तक आॅनलाइन इसमें सुधार कर सकता है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपना नाम डेट आॅफ बर्थ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर अन्य तरह की गलतियां सुधार सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version