नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (शुक्रवार) संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने देश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व अधिकारों को सुनिश्चित किया है। ऐसे बाबा साहेब नमन।
गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा बाबा साहेब ने सभी सुख व सुविधाओं का त्याग कर अपना जीवन वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित किया। उनके आदर्श और विचार निरंतर हमारा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।