गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुछ समय पहले एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली से विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचे। गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता समेत राज्य सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से आईआईटी गुवाहाटी के हेलीपैड पर उतरे। वहां से वे चांगसारी स्थित एम्स के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। पूरे रास्ते में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़े दिखाई दिये।
गौरतलब है कि मोदी गोरु बिहू के दिन असम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री चांगसारी में एम्स का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद नलबाड़ी, कोकराझार और नगांव मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन चांगसारी एम्स से ही वर्चुअली रूप से करेंगे।
प्रधानमंत्री गुवाहाटी उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री शाम को सोरूसजाई स्टेडियम में उपस्थित होकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से बिहू के विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से प्रदान किये जाने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।