-गृह मंत्री ने नवादा में जनसभा को किया संबोधित
-नीतीश पर साधा निशाना, कहा-भाजपा के दरवाजे बंद, 2024 में बिहार सरकार गिर जायेगी
आजाद सिपाही संवाददाता
नवादा। गृह मंत्री अमित शाह रविवार को नवादा पहुंचे। शाह हिसुआ में आयोजित सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में आये थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश और ललन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गये हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन सरकार गिर जायेगी। हमारी सरकार आयेगी। उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं। गोलियां चल रही हैं। इसलिए वहां नहीं जा सका। मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं। लेकिन अगली बार वहां जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर दंगा करनेवालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।

नीतीश पीएम बनने के लिए तेजस्वी के साथ:
अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू को पीएम बनना है। तेजस्वी को सीएम बनना है। इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है, लेकिन देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनायेंगे। इसलिए लालू जी आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनायेंगे। अमित शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को सांप, पलटूराम और यहां तक कि गिरगिट भी कह डाला, लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गये।

राज्यपाल को फोन किया, तो ललन सिंह बुरा मान गये:
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैंने राज्यपाल को फोन किय्, तो ललन सिंह बुरा मान गये। वह कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं? मैं कहता हूं कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री हूं। बिहार भी हमारी जिम्मेदारी है। नीतीश कुमार की सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया। हमारी कोई मजबूरी नहीं है। हम जनता के बीच जायेंगे। लोगों को बतायेंगे। महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं। कई लोगों को धोखा दिया है, लेकिन जिस यूपीए में लालू के साथ आप गये हैं, उसने बिहार को क्या दिया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने का विरोध करते थे। मोदी जी ने एक दिन सुबह श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया और आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर बनने की शुरूआत हो गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version