रांची। गुरुवार को संध्या सात बजे नेशनल फोरम आॅफ वीकर सेक्शन आॅफ द सोसाइटी के कार्यकारनी सदस्यो की बैठक होटल कृस्टल रेसीडेंसी डोरंडा मे आयोजित किया गया। इस बैठक मे देवघर के कुंडी थाना अंतर्गत जोगीडीह ग्राम मे बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने पर कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक मे नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. सहदेव राम ने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ा जाना एक अपराधित घटना है। तोड़े जाने वालों पर एट्रोसिटी एक्ट लागू हो ताकि समाज मे ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो सके। उन्होंने देवघर के एसपी से त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया। वहीं बैठक में झारखंड में नियोजन नीति के तहत आबादी के आधार पर रोजगार में आरक्षण प्रावधान करने का अपील झारखंड सरकार एवं झारखंड के राज्यपाल से किया। बैठक मे यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की एक आवेदन गृह मंत्रालय को भेजा जाए और निवेदन किया जाए कि झारखंड में अनुसूचित जाती आयोग का गठन शीग्र हो, क्यों कि आंकड़ों के अनुसार राज्य मे 1200 से अधीक मामले अनुसूचित जाती अत्याचार से सम्बंधित केस लंबित है। इस बैठक में नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. राम के अलावा विकटर मालटो, राम नारायण राम, राज कुमार चौधरी आइएएस (आर), राजकुमार रविदास एसीएफ (आर), डॉ शिवशंकर, कामदेव पासवान, जय प्रकाश कुमार एजीएम, संजय पंकज, डीसी दास, हलधर महतो, मीरा कुमारी, शत्रुधान राम, प्रदीप किशोर रवि, जय प्रकाश नारायण, विवेक कुमार, संतोष रजक सहित अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version