आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। गुमला केवल गुमला नहीं है, खेल की दुनिया में यह खेल नगरी के नाम से जाना जाता है। इस भूमि ने अब तक हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल के साथ-साथ कई प्रकार के खेलों के लिए सैकड़ों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा किये। लेकिन अधिकतर खिलाड़ी अभावग्रस्त जीवन से जूझते हुए जिले का नाम देश भर में रौशन किया। उपायुक्त सुशांत गौरव के गुमला में आगमन के साथ खेल की दुनिया काफी बदल गयी। उन्होंने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाये रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया। बात केवल खिलाड़ियों के मनोबल तक ही नहीं रुकती, बल्कि खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को भरपूर आधुनिक संसाधन मुहैया कराये गये।
अभी भी जिले को हर एक खेल में आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। उपायुक्त का उद्देश्य है कि जिले में हर क्षेत्र के खिलाड़ी का प्रदर्शन अभाव के कारण प्रभावित नहीं हो, बल्कि अपनी क्षमता और योग्यता को समझते हुए खिलाड़ी निरंतर आगे बढ़ते रहे, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
जिले में कई खेल मैदानों का किया गया निर्माण, खिलाड़ियों को मिल रही है सुविधा

जिले में हर एक खेल के लिए खेल अवसंरचना तैयार की जा रही है, जिसमें बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए तीन अनुमंडल मुख्यालयों में अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है । वहीं फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक फुटबॉल मैदान का निर्माण किया गया। जिले में क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय क्रिकेट पिच का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन हाल ही में उपायुक्त द्वारा किया गया। इसके अलावा जिला स्तरीय फुटबॉल एवं एथलेटिक्स खेल मैदान के भी निर्माण कार्य की योजना बनायी जा रही है। साथ ही एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल भी तैयार किये जाने पर कार्य प्रारंभ है। वहीं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु समय-समय पर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को लगातार हर मुमकिन तरीके से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा लड़कियों के लिए फुटबॉल आवासीय केंद्र को इंडोर स्टेडियम परिसर में स्थानांतरित किया गया, जिसमें खेल बैंक, ओपन जिम, सोलर बैकअप बिजली आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। निरंतर केंद्रित प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप छह महीने के भीतर ही राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल टीम में तीन प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है।

स्पोर्ट्स बैंक बना खिलाड़ियों के लिए वरदान
जिले के ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जो किसी अभाववश खेल सामग्रियों को खरीद नहीं पाते एवं जिसके अभाव से वे प्रतिभाशाली होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ पाते, वैसे खिलाड़ियों के लिए उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा एक पहल करते हुए खेल बैंक का उद्घाटन किया गया, जिसकी सहायता से जिले के खिलाड़ी बिना किसी खर्च के बेहतरीन उपकरणों के साथ अपने खेल कौशल का विकास कर सकते हैं। खेल बैंक में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि जैसे सभी खेलों के लिए बेहतरीन गुणवत्ता वाली खेल सामग्रियों को उपलब्ध कराया गया है। इन सभी खेल सामाग्रियो से जिले में आयोजित टूर्नामेंट्स से खिलाड़ियों को काफी सहायता मिल रही है। इसके अलावा अन्य कई योजना पर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्य कार्य रही है।

खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त तोहफा : ओपन जिम
खिलाड़ियों एवं जिले वासियों के लिए एक बोनस के रूप में ओपन जिम का निर्माण किया गया है। स्वस्थ जीवन शैली और तंदुरूस्ती के लिए 11 ओपन जिम स्थापित किये गये हैं, जिसका उपयोग न केवल खिलाड़ी, बल्कि हर आयु की महिलाएं एवं पुरुष कर रहे हैं। ओपन जिम ने स्वस्थ समाज के निर्माण में एक कदम आगे बढ़ाया एवं लोगों को प्रतिदिन अपने शरीर के प्रति सतर्कता बरतते हुए नियमित एक्सरसाइज करने हेतु प्रेरित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version