रांची। जमुआ (गिरिडीह) में नर्स के रूप में कार्यरत एक 23 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण की घटना सामने आयी है, इस मामले में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी, झारखंड से पहल करने की अपील की है। ट्विटर पर घटना की जानकारी देते बाबूलाल ने बताया है कि नर्स के रूप में कार्यरत 23 वर्षीय युवती के साथ उसका सहकर्मी अतीक इकबाल धर्म छिपा कर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भवती हो जाने के बाद गर्भपात कराने का दबाव और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। डीजीपी से अनुरोध है कि गिरिडीह के जमुआ थाने के कांड संख्या 101/2023 के इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करें। अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।