पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पटना पहुंचने के बाद भाजपा नेता और एमएलसी संजय मयूख ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार ने जानबूझकर सासाराम में शाह की रैली रोक दी। मयूख ने कहा, बिहार सरकार ने सासाराम में धारा 144 लागू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य सरकार ने सासाराम में अमित शाह की रैली को रोक दिया है। धारा 144 लागू होने पर रैली कैसे हो सकती है? हमने नवादा में कार्यक्रम निर्धारित किया है। उधर, जिला प्रशासन ने सासाराम में रामनवमी पर हुए बवाल और हालिया गोलीबारी की घटना के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। पुलिस ने सुबह फ्लैग मार्च किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version