बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ में शनिवार शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता दुर्गापुर के व्यापारी राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि राजू शाम करीब छह बजे अपने दो साथियों के साथ सफेद फॉर्च्यूनर से कोलकाता जा रहे थे। शक्तिगढ़ में उनकी गाड़ी रुकी। चालक और एक अन्य साथी उससे उतरकर मूढ़ी खाने लगे। तभी पीछे से एक नीले रंग की कार आई और उससे उतरकर एक युवक फॉर्च्यूनर के पास पहुंचा और राजू को गोलियों से छलनी कर दिया। अस्पताल ले जाते समय राजू की मौत हो गई। राजू के सहयोगी ब्रिथेन के दाहिने हाथ में गोली लगी है। बहरहाल, पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यवसायिक रंजिश के चलते राजू की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि राजू झा के खिलाफ आसनसोल-दुर्गापुर के अलावा बांकुड़ा के थानों में कोयला तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version