पटना। भाकपा माओवादी संगठन ने 14 और 15 अप्रैल को बिहार-झारखंड बंद करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी नक्सलियों ने बुधवार को बिहार के गया जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत भदवर, बांकेबाजार और रौशनगंज थाना क्षेत्र में एक पर्चा गिराकर दी है। यह बंदी संगठन ने बीते दिनों झारखंड के चतरा में मारे गए पांच नक्सलियों के विरोध में बुलाई गई है। नक्सली पर्चे में कहा गया है कि बंदी का व्यापक असर इलाके में दिखना चाहिए। फिलहाल पर्चे को सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। नक्सली पर्चा में कहा गया है कि बंदी मूल रूप से दक्षिण बिहार और पश्चिमी झारखंड में प्रभावी रहेगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि मारे गए पांच नक्सलियों का बदला लेने के लिए भाकपा माओवादी संगठन का पीएलजी ग्रुप अपने काम में लग चुका है।

इस पोस्टर में नक्सलियों का कहना है कि 14 और 15 अप्रैल को बंदी का आह्वान किया गया है। इस बंदी में आम जनता खुलकर आगे आए और गरीबों की लड़ाई को अंतिम चरण तक ले जाने में साथ दे। हालांकि इस बंदी में प्रेस, दूध, एंबुलेंस का मुक्त रखा गया है। इसके अलावा रेल और सड़क मार्ग पर यह लोग अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version