-जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड विपिन सिंह से दिल्ली में इडी कर रही है पूछताछ
-विपिन सिंह का रांची का फ्लैट सील
रांची। रांची में अधिकारियों की मिलीभगत से हुए करोड़ों के जमीन घोटाले की जांच कर रही इडी की टीम ने बुधवार की सुबह रांची और जमशेदपुर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें 30 लाख रुपये नगद और जमीन के फर्जी दस्तावेज मिले हैं। इस क्रम में इडी ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल भी जब्त किया है। जब इडी की टीम विपिन सिंह के फ्लैट पर पहुंची, तो पता चला कि परिवार सहित वह घर से बाहर है। इसके बाद दिल्ली से खबर आयी कि विपिन सिंह को दिल्ली में इडी की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जमशेदपुर में जुगसलाई में रहनेवाले श्याम सिंह के घर को भी सर्च किया गया। वह जुगसलाई में जैन मंदिर के नजदीक गोशाला नाला रोड, शफी गंज, फ्लैट नंबर 101 में रहते हैं। इनके यहां से भी रांची जमीन घोटाले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। ये आइएएस अधिकारी छवि रंजन के करीबी बताये जाते हैं। जमशेदपुर में ही इडी का छापा बारगोरिया टॉवर 1/3 में पड़ा। यह घर रवि सिंह भाटिया का बताया जाता है। इनके यहां से बीस लाख रुपये नगद और जमीन के ढेर सारे दस्तावेज इडी के हाथ लगे हैं। इन पर भी आरोप है कि ये आइएएस अधिकारी छवि रंजन के करीबी हैं। इडी का यह छापा रांची के चेशायर होम रोड स्थित जमीन और हेहल की साढ़े सात एकड़ जमीन में की गयी जमीन से संबंधित है। इनसे बरियातू स्थित सेना की जमीन में की गयी हेराफेरी के बारे में जानकारी ली गयी। इडी का यह छापा बड़गार्इं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानुप्रताप प्रसाद और अन्य से हुई पूछताछ के आधार पर हुई है।