-तीसरी बार समन भेज 24 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची में जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के नाम इडी ने तीसरी बार समन जारी किया है। सोमवार को हर हाल में आईएएस अधिकारी को इडी के समक्ष हाजिर होना होगा। छवि रंजन ने दो हफ्ते का वक्त इडी से मांगा था लेकिन इडी ने समय देने से इनकार कर दिया।

24 अप्रैल की सुबह 11 बजे छवि रंजन को पहुंचना होगा इडी दफ्तर
रांची में जमीन घोटाले में पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने ईडी से दो हफ्ते का वक्त मांगा था। लेकिन इसे अनुसंधान टालने की कोशिश मानते हुए इडी ने वक्त देने से साफ इनकार कर दिया। शुक्रवार को छवि रंजन के वकीलों के द्वारा तमाम कोशिशें की गयी कि पूर्व डीसी को दो हफ्ते की मोहलत मिल जाए लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। इडी ने एक और समन जारी करते हुए 24 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया है। जांच में सहयोग नहीं करने पर हो सकती है कार्रवाई इडी सूत्रों के मुताबिक वकीलों के आश्वासन के बाद एजेंसी की तरफ से 24 अप्रैल सोमवार को छवि रंजन को तलब किया गया है। सोमवार की सुबह 11 बजे उन्हें इडी के समक्ष हाजिर होने के लिए तीसरा समन भेजा गया है। अब अगर छवि रंजन जांच में एजेंसी को सहयोग नहीं करेंगे तो एजेंसी कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version