सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी स्थित ठाकुर दास एंड संस ज्वेलर्स में बीते शनिवार देर रात चोरों ने चार लाख के आभूषणों की चोरी कर ली। मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जब दुकान मालिक सदानंद सोनार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने शटर का ताला टूटा पाया और दुकान में रखे करीब चार लाख के सोना-चांदी के आभूषण गायब पाया। इसके बाद वे तत्काल इसकी जानकारी आसपास के लोगों को देते हुए सरायकेला थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात भी चोरों ने कांड्रा स्थित ठाकुर ज्वेलर्स में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। वहां असफल रहने के बाद चोरों ने दुगनी के ठाकुर दास एंड संस ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।