सिमडेगा। पुलिस ने हथियार के साथ चार पीएलएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान विष्णु मांझी, आयुष टेटे, अनिल बाड़ा और दर्शन अग्रवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इन चारों के पास से 9 एमएम की देसी लोडेड पिस्टल, एक देसी लोडेड कट्टा, एक, 9एमएम के दो जिंदा कारतूस, दो पीएलएफआई का पर्चा, एक स्मार्टफोन एवं 5 कीपैड मोबाइल, एक सफेद रंग की बाइक, काला रंग की एक स्कूटी, बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इनके पास से एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगी हैं। जिसमें लेवी की मांग करने के लिए क्षेत्र के लोगों का मोबाइल नंबर अंकित हैं।

एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि लगातार व्यापारियों को फोन करके लेवी की मांग की मांग पीएलएफआई के नाम पर की जा रही थी।इसी को देखते हुए गुमला और सिमडेगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version