रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बिहार से रांची आ रही यात्रियों से भरी बस को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना में रातू रोड रांची निवासी 66 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुखिया जी पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह और नालंदा, बिहार निवासी 22 वर्षीय अरविंद कुमार पिता रामानंद यादव की मौत हो गई है।
घायलों में 29 वर्षीय पटना निवासी धर्मेंद्र कुमार, 40 वर्षीय बिहार शरीफ निवासी सनोज राम, 13 वर्षीय बख्तियारपुर निवासी गोलू कुमार, 20 वर्षीय अभिषेक कुमार, प्रमोद कुंवर, बिहार शरीफ निवासी 35 वर्षीय सुजीत कुमार, पटना निवासी 51 वर्षीय जितेंद्र सिंह, बिहार शरीफ निवासी अनंत प्रसाद महतो, 22 वर्षीय सुशील कुमार, 13 वर्षीय रितेश कुमार, बिहार शरीफ नूर सराय निवासी 38 वर्षीय टूसन प्रसाद, 36 वर्षीय तरुण कुमार, नालंदा निवासी 46 वर्षीय रेणु कुमारी, नवीन कुमार आदि शामिल हैं।