-राजस्थान को पहली वंदे भारत मिली, प्रधानमंत्री ने दिखायी झंडी
आजाद सिपाही संवाददाता
जयपुर। राजस्थान को बुधवार को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया। जयपुर स्टेशन पर हुए उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री ने दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। मोदी ने अपने संबोधन में राजस्थान कांग्रेस में चल रही तनातनी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वह राजनीतिक आपाधापी में, वह अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकाल कर आये। रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मोदी ने गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथ में लड्डू है। रेल मंत्री राजस्थान से हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद हो जाने थे, 70 साल बाद उनके लिए आप मुझ पर इतना भरोसा कर रहे हैं, यही मेरी मित्रता की ताकत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लोगों को स्थायी सरकार मिली, उसके बाद रेलवे में तेजी से बदलाव शुरू हुए। वंदे भारत ट्रेन से जयपुर, दिल्ली आना-जाना आसान हो जायेगा। यह ट्रेन राजस्थान के टूरिज्म को भी मदद करेगी। पुष्कर और अजमेर शरीफ आस्था के स्थल तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। बीते दो महीनों में ये छठी वंदे भारत ट्रेन है, जिसे हरी झंडी दिखायी गयी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत तेज रफ्तार से लेकर खूबसूरत डिजाइन तक से संपन्न है। देशभर में ट्रेन का गौरव गान हो रहा है। वंदे भारत पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जो मेड इन इंडिया है। यह कॉम्पैक्ट और एफिशिएंट है, स्वदेशी सेफ्टी सिस्टम से लैस है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यह ट्रेन भारत को विकसित यात्रा की ओर ले जायेगी। देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया। आजादी के बाद भारत को बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद ये पहला मौका है, जब देश का रेल मंत्री राजस्थान से है। उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है, इसलिए मैं उनसे अपील करता हूं कि बांसवाड़ा, टोंक, करौली जिलों को रेल नेटवर्क से जल्दी से जल्दी जोड़ा जाये। वहीं, प्रधानमंत्री के भाषण पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज अगर आधुनिक ट्रेन चल पा रही है, क्योंकि डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने वित्त मंत्री के तौर पर आर्थिक उदारीकरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भाषण लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिया है। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजेंद्र राठौड़, कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।