आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सेना की जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) रांची के पूर्व डीसी (वर्तमान में समाज कल्याण निदेशक) छवि रंजन से सोमवार को पूछताछ करेगी। इससे पहले इडी ने छवि रंजन को 21 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा था। उस वक्त वह पेश नहीं हुए और दो सप्ताह का समय मांगा था। इडी ने उन्हें समय नहीं दिया और 21 अप्रैल को ही शाम 4 बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। छवि रंजन फिर भी नहीं पहुंचे। इसके बाद इडी ने तीसरा समन भेज कर 24 अप्रैल को जोनल कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा है। सूत्रों का कहना है कि इस बार अगर छवि रंजन पूछताछ के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि इडी सेना की जमीन घोटाले की जांच कर रही है। इसे लेकर पिछले दिनों इडी ने छवि रंजन के आवास समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इडी ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच आइएएस छवि रंजन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
आइएएस छवि रंजन से आज होगी पूछताछ -हाजिर नहीं हुए, तो बढ़ सकती है परेशानी
Previous Articleजमीन घोटाला के सामने खान लूट बौना दिखने लगा: बाबूलाल -10 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है रांची का जमीन घोटाला
Next Article चतरा : जमीन के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज