साहिबगंज। साहिबगंज में जमीन विवाद को लेकर गोली चली है। घटना जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर की है। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक पक्ष के लोगों ने जम कर गोलीबारी की। स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने पांच से छह राउंड गोलियां चलायी हैं। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर कर दिया है। इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि जमीन विवाद मामले में गोली चली है, जिसमें आजाद नगर निवासी रंजीत कुमार मंडल, पिता स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल को गोली लगी है। परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। इसे लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए मालदा रेफर किया गया है।