काठमांडू। नेपाल के बारा जिले में भारत के बिहार से सटी सीमा को बंद कर दिया गया है। बारा जिले में 23 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के चलते गुरुवार आधी रात से सीमा बंद कर दी गई है।

बारा जिला प्रशासन कार्यालय ने घोषणा की है कि भारतीय सीमा से जुड़ी बारा की सीमा गुरुवार को रात 12 बजे से 23 अप्रैल की रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी। बारा जिला प्रशासन कार्यालय ने नोटिफिकेशन के माध्यम से सीमा बंद होने की जानकारी दी।

नेपाल और भारत दोनों चुनावों के दौरान सीमा सील करते रहे हैं। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि सीमा पार से आपराधिक और हिंसक गतिविधियां चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version