धर्मशाला। 10 साल के लंबे अंतराल के बाद दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है। धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल के अंतिम पड़ाव में 67वें व 70वें मैच का आयोजन किया जाएगा। 17 मई को खेले जाने वाले पहले मैच के लिए मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब व दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 15 मई को धर्मशाला पंहुच जाएंगी, जबकि 19 मई के दूसरे मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 मई को पहुंचेगी। पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स के बीच यह मैच खेला जाना है।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए आऊटफिल्ड तैयार न होने के कारण एचपीसीए से इस मैच की मेजबानी छिन गई थी। लेकिन अब आऊटफिल्ड पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। मैचों के लिए मैदान को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। 15 मई को पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स टीमें धर्मशाला पहुंचेगी, तथा 18 मई को राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 17 मई को पंजाब किंग्स इलेवन व दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेंगी। जबकि 19 मई को पंजाब किंग्स इलेवन का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट के साथ होगा।
अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल मैचों की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा टीमों के ठहरने की व्यवस्था कंडी स्थित एचपीसीए के होटल में रहेगी। वहीं खिलाड़ियों के चार्टड फलाईट में कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीमों को विशेष वाहनों द्वारा धर्मशाला लाया जाएगा। मैचों को लेकर टीमें क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करती भी नजर आएंगी। इसके लिए अभ्यास पिचों के इंडोर व आऊटडोर दोनों स्तर पर तैयार किया गया है।
धर्मगुरू दलाईलामा, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण
धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा, प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैचों को देखने के लिए ऑनलाईन टिकटों की बिक्री जल्द ही शुरु हो जाएगी। जबकि धर्मशाला में आईपीएल मैचों की टिकट बिक्री के लिए मई माह में कांउटर भी लगाए जाएंगे।
अपने होम ग्रांउड में खेलेंगे हिमाचल के दो खिलाड़ी
धर्मशाला में खेले जाने वाले दो मैचों के दौरान आईपीएल का हिस्सा बने दो हिमाचली खिलाड़ी अपने होम ग्रांउड में खेलते नजर आऐंगे। इन दो मैचों के दौरान हिमाचल के स्टार खिलाड़ी ऋषि धवन पंजाब टीम से और आकाश वशिष्ठ राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहेंगे।