नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर हो गई है। इसी बीच आप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर मुख्यमंत्री केजरीवाल की है। खास बात ये है कि ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर मुख्यमंत्री का ये पोस्टर जारी किया गया है और इसके नीचे लिखा है कि ‘केजरीवाल रुकेगा नहीं’। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने केजरीवाल को शुक्रवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था।