आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से था। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी।

कोलकाता ने बैंगलोर को 21 रन से हराया

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जेसन रॉय ने 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली।

कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद पहला मैच जीती है। वहीं, बैंगलोर की टीम को लगातार दो जीत के बाद हार मिली है। केकेआर के आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार हैं। छह अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

RCB की शर्मनाक हार के बाद फैंस का टूटा सब्र

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना दिए. 201 रनों के टारगेट के आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने सरेंडर कर दिया और 21 रनों से ये मैच हार गई | इस लक्ष्य के जवाब में RCB की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं |
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version