गिरिडीह। राष्ट्रीय कोलियरी कांग्रेस के अध्यक्ष सह विधायक सरयू राय ने शनिवार को यहां कहा कि उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की तर्ज पर झारखंड में भी योगेंद्र तिवारी और प्रेम प्रकाश जैसे लोग काम कर रहे हैं। वह शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने शराब के अवैध कारोबार की बाबत कहा कि जिसने भी शिकायत की, उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। राज्य में स्थिति ऐसी है कि निर्दोष फंस रहे हैं और दोषी बच रहे हैं। राज्य में दो सरकार चल रही हैं। एक हेमंत सोरेन की सरकार और दूसरी कांग्रेस की सरकार। मुख्यमंत्री का भी सरकार पर नियंत्रण नहीं है। जो पावर मुख्यमंत्री का है, वह काम कांग्रेस के मंत्री करते हैं।
विधायक सरयू राय ने कहा कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने सेना की जमीन को भी क्लीन चिट दे दी। डीसी ने दस्तावेज बदल कर सेना की जमीन की भी बिक्री करा दी, लेकिन इडी ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि झारखंड में फिलहाल एक कहावत प्रचलित हो रही है कि जो जमीन सरकारी है, वह हमारी है। सरकार के संरक्षण में सरकारी जमीन अधिकारी बेचवा रहे हैं। यही हाल कोयले के अवैध खनन का है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन मिल कर कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं।