-छात्रों ने कहीं जलाया टायर, तो कहीं जबरन कराया बंद
-पुलिस ने 199 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
-लंबी दूरी की बसें हुईं प्रभावित, अधिकांश स्कूल रहे बंद
आजाद सिपाही टीम
रांची। छात्र संगठनों द्वारा बुधवार को बुलाये गये झारखंड बंद का राज्य भर में मिला-जुला असर रहा। राजधानी के शहरी क्षेत्र में बंद का असर कम दिखा, लेकिन शहर के बाहर निकलने वाले रास्ते अस्त-व्यस्त रहे। छात्रों ने विभिन्न जगहों पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया। लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं। शहरों में कुछ जगहों पर छात्रों ने जबरन दुकान बंद कराने की कोशिश की। इसी क्रम में रांची के मोरहाबादी इलाके में जबरन दुकान बंद कराने और बैरिकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उधर, पुलिस-प्रशासन ने बंद से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी थी। पूरे राज्य में पुलिस ने 199 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। गौरतलब है कि छात्र नयी नियोजन नीति का विरोध कर रहे हैं। झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने बुधवार को झारखंड बंद बुलाया था, जिसका कई छात्र संगठनों समेत अन्य संगठनों ने समर्थन किया था। छात्र ‘60-40 नय चलतो’ के नारे के साथ सड़कों पर उतरे थे।

सुबह से ही छात्र सड़कों पर उतरे:
राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह से छात्र सड़कों पर उतरे। रांची के ग्रामीण इलाको में बंद का मिला-जुला असर दिखा। बंद समर्थकों ने रातू में सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों सड़क जाम को हटा दिया। रांची शहर के हर चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती की गयी थी। मोरहाबादी में छात्रों ने जबरन सब्जी दुकानों को बंद कराने की कोशिश की। यहां लगाये गये बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर उन्हें रोका। कई छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया।

लाठी-डंडा लेकर सड़कों पर दिखे छात्र:
चाईबासा में छात्र लाठी-डंडे से लैस होकर सड़कों पर उतरे। लंबी दूरी की बसें बंद रहीं। बाजार बंद रहा। शहर के अंदर प्रवेश करने वाली विभिन्न चौक चौराहों पर टायर जलाकर एवं भारी वाहनों को आड़े-तिरछे लगाकर आवागमन को ठप कर दिया। सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल बाजार के सड़कों पर उतकर छात्रों ने दुकानें बंद करायी। उसके बाद एनएच पर चांडिल पीएचइडी कार्यालय के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन किया। चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क मार्ग स्थित बानसा में लोगों ने सड़क मार्ग बंद कराया। जमशेदपुर में आदित्यपुर-गम्हरिया इलाके में बंद का सबसे ज्यादा असर दिखा। श्रीडुंगरी स्थित टोल ब्रिज मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया गया। कांड्रा मुख्यमार्ग जाम कर भी आवागमन बाधित किया गया। रामगढ़ जिले में भी छात्रों ने हाइवे पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया। दुमका में भी झारखंड बंद का असर देखने को मिला। छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी की। इसी तरह साहिबगंज, गोड्डा, देवघर धनबाद, बोकारो समेत अन्य जिलों में बंद का मिला-जुला असर रहा।

पुलिस ने 199 प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया:
बंद के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा का पु्ख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 199 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इसमें सबसे अधिक रांची में 82 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिये गये। वहीं, जमशेदपुर में 41, चाइबासा में 19, धनबाद में 9 और पाकुड़ में 48 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version