बिहार ले जा रहे थे भारी मात्रा में नकली शराब का खेप, नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
आजाद सिपाही, संवाददाता
चतरा | अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से करीब 10 लाख रुपये का अवैध नकली जहरीली शराब का खेप पुलिस ने जप्त किया। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के जबड़ा और जजलो गांव में पुलिस ने की कार्रवाई। भीम यादव, राकेश यादव, वृक्ष यादव और विकास कुमार के घर में संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का टीम ने खुलासा किया। इंपिरियल ब्लू कंपनी का 750एमएल का 40 बोतल, 375एमएल का 15 बोतल अंग्रेजी नकली शराब, टंच कंपनी का 375एमएल का 41 बोतल देशी शराब, मैकडॉवेल कंपनी का 375एमएल का 1666 बोतल, 180े’ का 960 बोतल अवैध अंग्रेजी जहरीली शराब का खेप जप्त। तस्करी में प्रयुक्त टेंपो समेत विभिन्न कंपनियों का खाली बोतल, स्टीकर व कार्क भी पुलिस ने जप्त किया।
शराब तस्करों और माफियाओं ने ड्राई स्टेट बिहार समेत अन्य बाजारों में नकली जहरीली शराब खपाने की घिनौनी साजिश था। अभियान में एसआई नितेश कुमार दुबे, सुशील टोप्पो व उत्पाद निरीक्षक निर्मल मरांडी समेत पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम शामिल थे।