देवघर। झारखंड का देवघर जिला प्रशासन बालू और कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड़ में दिख रहा है. हालांकि शनिवार को प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बालू माफियाओं का दुस्साहस भी दिखा. दरअसल छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ दीपांकर चौधरी के साथ रेत माफियों ने बदसलूकी की और उनके अंग रक्षक के साथ भी धक्का मुक्की की गई. इसके बाद माफिया फरार हो गए.

