नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 11 से 13 अप्रैल तक फ्रांस और इटली की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उनके साथ एक शीर्ष सीईओ का प्रतिनिधिमंडल भी होगा। केंद्रीय मंत्री अपने फ्रांसीसी समकक्ष ओलिवियर बेख्त के साथ भारत और फ्रांस की मित्रता के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में भारत-फ्रांस बिजनेस सम्मिट की सह अध्यक्षता करेंगे।
सरकार के अनुसार इस यात्रा से यूरोपीय क्षेत्र में भारत के प्रमुख व्यापारिक भागीदारों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार शिखर सम्मेलन में हरित भविष्य के निर्माण, उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पीयूष गोयल फ्रांस के मंत्री ओलिवर बेख्त के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत और सॉफ्ट पावर को दर्शाने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका पेरिस में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम है।
पीयूष गोयल बाद में रोम (इटली) की यात्रा करेंगे। वह वहां उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्री एंटोनियो ताजानी से मिलेंगे। इसके बाद सरकार और उद्योग जगत के लोगों के साथ एक डिनर होगा। उनका द्विपक्षीय बैठकों के लिए शीर्ष इतालवी सीईओ से मिलने का कार्यक्रम है। इसके बाद सीईओ इंटरएक्टिव बिजनेस सेशन होगा जिसमें 35 सीईओ के भाग लेने की संभावना है। इसके बाद उद्यम मंत्री अडोल्फो उर्सो के साथ बैठक होगी, जो भारतीय सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगे।