आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया में रविवार को अचानक से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवती से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। 21 सेकंड के इस वीडियो को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है। महिलाओं के इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है, तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है। वायरल वीडियो के कारण राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गयी है। हालांकि, यह वीडियो सही है या नहीं ये तो जांच का विषय है।
यह है @INCIndia का चरित्र,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है।महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना,कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना,काश गॉंधी परिवार समझ पाता,यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है pic.twitter.com/5Wg3EOcivu
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 23, 2023
यह तो बस एक झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है : सरयू राय
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट किया। लिखा, यह तो बस एक झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है। इस एक एपिसोड के बाद कतार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते हैं।
वीडियो फर्जी, केस दर्ज कराया : बन्ना
उधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वीडियो फर्जी है। मुझे इसके अतिरिक्त कोई भी जानकारी नहीं है। वीडियो वायरल होने की सूचना पर मैंने थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है जिसके विरुद्ध मैंने एफआइआर करवा दिया है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते!