डबलिन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा से पहले आयरलैंड में हिंसा भड़क उठी है। लंदनडेरी क्षेत्र में कुछ नकाबपोशों ने पुलिस वाहन पर पेट्रोल बमों से हमला कर दिया। आयरलैंड में गुड फ्राइडे शांति समझौते का विरोध करने के लिए एक परेड का आयोजन हुआ था। इसी बीच लंदनडेरी में कुछ नकाबपोशों ने रैली के पास तैनात पुलिस के वाहन पर पेट्रोल बमों से हमला कर दिया, जिसके बाद हिंसा भड़क गयी। आयरलैंड के चार युवाओं को पुलिस ने पेट्रोल बम फेंकने के दौरान पकड़ लिया, लेकिन तब तक आग लग चुकी थी। आग की वजह से भीड़ में अफरातफरी मच गयी। इस कारण वहां हिंसा भड़क उठी, जिसे पुलिस ने बमुश्किल नियंत्रित किया।
यह हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की आयरलैंड यात्रा से ठीक पहले भड़की है। बायडन मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा पर आयरलैंड पहुंच रहे हैं। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब उत्तरी आयरलैंड में तीन दशकों के सांप्रदायिक रक्तपात को समाप्त करने वाले गुड फ्राइडे समझौते पर हस्ताक्षर के 25 साल पूरे हो गए हैं।
लंदनडेरी शहर के मुख्य अधीक्षक कमांडर निगेल गोडार्ड ने समूचे घटनाक्रम को निराशाजनक बताया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सबूत और फुटेज मिल चुका है, जिसकी आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत संभावित अपराधों की जांच के हिस्से के रूप में समीक्षा की जाएगी।