– नेपाल की प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी है नेपाली कांग्रेस

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया है। ओली ने यह प्रस्ताव एक विश्वासपात्र के जरिए भेजा है। एक विश्वसनीय सूत्र ने हिन्दुस्थान समाचार को मंगलवार को बताया कि देउबा को प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव ओली की ओर से आया है। देउबा ने इस प्रस्ताव को अभी स्वीकार नहीं किया है।

पिछले साल नवंबर में हुए प्रतिनिधि सभा के चुनाव में नेपाली कांग्रेस 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। ओली की पार्टी सीपीएन (यूएमएल) के सदस्यों की संख्या 78 है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की सीपीएन (एमसी) के सांसदों की संख्या 32 है। नेपाली कांग्रेस सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ घठबंधन का प्रमुख घटक दल है। ओली की सीपीएन (यूएमएल) प्रतिनिधि सभा में मुख्य विपक्षी दल है।

इसी बीच, सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल सीपीएन (यूएस) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल ने खुलासा किया कि देउबा को संसद के शेष कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया है। पिछले शुक्रवार को विदेशी मीडिया से बातचीत में नेपाल ने कहा था कि उन्हें ओली के इस तरह के प्रस्ताव की जानकारी मिली है।

काठमांडू में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में देउबा ने कहा कि नेपाली कांग्रेस जल्द ही सरकार का नेतृत्व कर सकती है। जिस तरह सत्ता का संतुलन बदलता जा रहा है, ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री भी बदले जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में हुए संसदीय चुनाव में काफी खींचतान के बाद ओली ने प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रचंड का समर्थन किया था, लेकिन हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में दोनों नेताओं के राजनीतिक रास्ते अलग हो गए। इसके बाद सीपीएन (यूएमएल) ने प्रचंड के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version