आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची स्थित पुराना विधानसभा मैदान में रविवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान बचाओ महाजुटान का आयोजन किया। इस दौरान बोरियो विधायक ने कहा कि हम लड़कर लोगों की जमीन वापस दिलवायेंगे। अगर ये लड़ाई अपनी ही सरकार के खिलाफ हो तब भी लड़ेगें। क्योंकि आज अपनी ही सरकार गलत कर रही है। पूरे झारखंड़ में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। इसी लूट को रोकने के लिए आज हम इस मंच पर एकत्रित हुए हैं। आज लोगों को जगाने का काम करेंगे ताकि सभी को अपने अधिकार के बारे में पता चल सके और हम सरकार को आईना दिखा सकें। वहीं, जमीन घोटाला मामले को भी उन्होंने उठाते हुए कहा कि राज्य में कई ऐसे सीओ है, जो जमीन दलालों के साथ संलिप्त पाए जा रहे है। इडी की जांच भी की जा रही है। अब हमारा प्रयास है कि झारखंड में जो भी जमीन घोटाला हुआ है उसके लिए रणनीति बनाकर वापस लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में अगर उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ हिब जंग लड़नी पड़ी तो वो पीछे नहीं हटेंगे।
स्थानीय लोगों को नौकरियों की प्राथमिकता दी जानी चाहिए

लोबिन हेंब्रम ने आगे कहा कि जिसके पास खतियान है, उसे ही झारखंडी माना जाना चाहिए। ऐसा नहीं कि जो झारखंड बनने से पहले से यहां रह रहे हो उसे ही झारखंडी का दर्जा मिले। जिसके भी पास यहां का खतियान है वहीं असल झारखंडी है। इसके साथ ही लोबिन ने राज्य में नौकरियों और स्थानीयता को प्राथमिकता दिए जाने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति से ही यहां के युवाओं का भला होगा। स्थानीय लोगों को नौकरियों की प्राथमिकता दी जानी चाहिए। हालांकि स्थानीय नीति तय करने में कई खास वर्ष या अवधि तय नहीं होनी चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version