61 सरगनाओं की सूची तैयार, मुख्तार अंसारी और ब्रजेश सिंह शामिल
पांंच सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की योजना
आजाद सिपाही संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी का ‘मिशन माफिया मुक्त यूपी’ शुरू हो चुका है। प्रदेश में माफिया अतीक असमद का खात्मा हो चुका है। अतीक-अशरफ की मौत के बाद अब योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभिायान चलाने जा रही है। पुलिस ने 61 सरगनाओं की लिस्ट तैयार की है। इनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं, इन माफियाओं की पांच सौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की प्लानिंग भी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में शराब माफिया से लेकर अवैध खनन, वन और पशु माफिया के अलावा शिक्षा माफिया भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी की मंजूरी मिलते ही इनके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा। एडीजी लॉ एंड आॅर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश के अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया जायेगा।
सूत्रों के मुताबिक इस सूची में माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, सुनील राठी, सुंदर भाटी, सुभाष ठाकुर, राजन तिवारी, गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह, बहराइच के गब्बर सिंह, बदान सिंह, अजीत चौधरी अक्कू, धर्मेंद्र किरथल, अभिषेक सिंह हनी, निहाल पासी, राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय आदि का नाम शामिल है। इनके अलावा लिस्ट में सपा और बसपा से जुड़े माफियाओं के नाम भी शामिल किये गये हैं। इनमें बच्चू यादव, जुगनू वालिया, रिजवान जहीर, दिलीप मिश्रा, अनुपम दुबे, हाजी इकबाल और लल्लू यादव का नाम शामिल है। गौरतलब है कि अतीक-अशरफ हत्याकांड में सुंदर भाटी का नाम सामने आया था। ग्रेटर नोएडा के निवासी सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दर्ु्दांत अपराधी है। उसे हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी। सुंदर अभी सोनभद्र की जेल में बंद है।
यूपी में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके हैं। 2017 से पहले यूपी दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आयी। आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी की पहचान के जो लोग संकट हुआ करते थे आज वह स्वयं संकट में हैं। आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है। योगी मंगलवार को पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की प्रगति किसी से छुपी नहीं है। पीएम मित्र योजना के तहत स्थापित होने वाले टेक्सटाइल पार्क को लेकर हस्ताक्षरित हुआ यह एमओयू का कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच पहला कार्यक्रम है।