रांची। सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में 20 और 21 अप्रैल को 11वीं इमा कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप की मेजबानी बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल को मिली है।

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बतलाया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में कुल 54 स्वर्ण पदक दाव पर होंगे। पांच साल से 45 साल तक के खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग एवं वज़न वर्ग के स्पर्धा में भाग लेंगे।प्रतियोगिता सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग में होंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version