खूंटी। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर बिरसा कॉलेज, खंटी मतदान अधिकारी तृतीय के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 791 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हुए। उन्हें मतदाओं से मतदान पर्ची प्राप्त कर अमिट स्याही का अवलोकन करने के बाद इवीएम की कंन्ट्रोल यूनिट का बटन दबाकर मतदान कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

मतदान अधिकारी तृतीय को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान इवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराने के पष्चात् इवीएम, वीवीपैट का हैंडस ऑन कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में 30 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version