रांची। केंद्र सरकार नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा अंतर्गत 8 दुकानों को राज्य सरकार को हस्तांतरित करेगी। इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार ने स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन व राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इन आठ दुकानों में झारखंड के व्यजनों की बिक्री होगी। भारत सरकार ने 16 दुकानों का आवंटन करने का फैसला लिया है। इसमें नार्थ ब्लॉक में आठ दुकानें व साउथ ब्लॉक में आठ दुकानें हैं।
इसके लिए शर्तें भी निर्धारित की गयी हैं। केंद्र के निर्देश के बाद नगर विकास विभाग ने मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग को पत्र लिखा है और झारखंड भवन के माध्यम से आठ दुकानों का हस्तांतरण राज्य सरकार के पक्ष में कराने का अनुरोध किया है। इन दुकानों का आवंटन पहले तीन वर्षों के लिए किया जायेगा।
बिजली और पानी की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। फूड व्यंजन दुकानों, रेस्त्रां में किचन की व्यवस्था बेहतर रखने की शर्त रखी गयी है, साथ ही एफएसएसएआई के निर्धारित मानक के अनुसार भोजन की गुणवत्ता रखने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिवालय इस दिशा में जल्द ही अग्रतर कार्रवाई करेगा।कहां है सेंट्रल विस्टा
नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के 3।2 किमी लंबे क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं। दिल्ली के सबसे जयादा देखें जानेवाले पर्यटन स्थलों में यह शामिल है।