-सेकेंड टॉपर सना, थर्ड में करिश्मा का दबदबा
-टॉपरों में हजारीबाग के इंदिरा गांधी विद्यालय का बजा डंका
-रिजल्ट 5.08 प्रतिशत गिरा, फर्स्ट डिवीजन से 2,05,110 विद्यार्थी पास
रांची। झारखंड गठन के बाद पहली बार जैक ने समय से 20 दिन पहले मैट्रिक का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया। इसमें 90.39 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। मैट्रिक में झारखंड की बेटियों ने कमाल कर दिया। हजारीबाग के इंदिरा गांधी विद्यालय की छात्रा ज्योत्सना ज्योति स्टेट टॉपर बनी। ज्योत्सना हजारीबाग की रहने वाली है। उसने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। दूसरे नंबर पर सना संजूरी हैं, जिन्हें 493 अंक मिले हैं। थर्ड टॉपर करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या को 492 अंक मिले हैं। पिछले साल रिजल्ट 95.47 प्रतिशत रहा था। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट में करीब 5.08 प्रतिशत की गिरावट जरूर है, लेकिर खास यह है कि इस बार 2,05,110 विद्यार्थी फर्स्ट हुए हैं। रिजल्ट की दृष्टि से पूर्वी सिंहभूम नंबर वन और देवघर सबसे नीचले पायदान पर है। वहीं रांची 15वें स्थान पर पहुंच गया है। जैक सभागार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने रिजल्ट जारी किया। इस मौके के गवाह जैक अध्यक्ष एके महतो, सचिव एसडी तिग्गा समेत अन्य बने।

परीक्षा में इस बार 4 लाख 21 हजार 687 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों की संख्या 4,18, 623 रही। इसमें 3,78, 398 परीक्षार्थी सफल रहे। फर्स्ट डिवीजन से 2,05,110, सेकेंड डिवीजन से 1,53,733, थर्ड डिवीजन से 19,555 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसमें 1,91,262 छात्र और 2,00,549 छात्राएं शामिल थीं। वैसै टॉप टेन स्टेट टॉपर में 44 विद्यार्थी शामिल हैं। रिजल्ट को जैक की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं।

मैट्रिक का पारा मीटर
परीक्षार्थियों की संख्या-4,21,678
परीक्षा में शामिल-4,18,623
मैट्रिक में पास-3,78,398
फर्स्ट डिवीजन-2,05,110
सेकेंड डिवीजन-1,53,733
थर्ड डिवीजन-19,555
परीक्षाफल का प्रतिशत-90.39
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91
लड़कों का पास प्रतिशत- 89.70
फाइव स्टेट टॉपर

नाम मार्क्स स्कूल
ज्योत्सना ज्योति 496 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग
सना संजरी 493 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग
करिश्मा कुमारी 492 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग
सृष्टि सौम्या 492 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग
प्रतिभा महतो 491 उर्सूलाइन कान्वेंट गर्ल्स स्कूल रांची
सुमित कुमार महतो 491 सेंट जॉन हाइस्कूल रांची
सुप्रिया कुमारी 491 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग
संभवी सुहाना 490 अंक सरस्वती विद्या मंदिर लातेहर
सक्षम वर्मा 490 आइटीएसवीएम हाइस्कूल चतरा
फिजा फातिमा 490 मिल्लत हाइस्कूल, धनबाद
सुकृति कुमारी 490 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग
तनु राजमुक्ति 490 इंदिरा गांधी बालिका हाइस्कूल हजारीबाग

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version