गिरिडीह । लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के कारण ही शनिवार की अहले सुबह गिरिडीह सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन और खुखरा और मधुबन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सीआरपीएफ के साथ दोनों थानों की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुखरा थाना इलाके के चतरो के घने जंगल में छापेमारी कर एक बंडल कोडक वायर जब्त किया।

कोडक वायर के इस बंडल को सर्च ऑपरेशन की टीम ने जंगल के भीतर जमीन में बने एक बंकर से बरामद करने में सफलता हासिल किया। माना जा रहा है कि चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर नक्सलियों के दस्ते ने कुछ दिन से इस बंकर में सारा सामान जुटा रहे थे और इसी क्रम गुप्त सूचना के आधार पर जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो टीम ने जंगल के भीतर बंकर से इस कोडक वायर के बंडल को जब्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version