सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के परियोजना निदेशक आईडीटीए जयदीप तिग्गा के सरकारी आवास पर गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उनके आवास के पीछे खड़ी बेकार हो चुकी सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि समय रहते परिसर में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। संभावना जताई जा रही है कि पेड़ से गिरे सूखे पत्तों में लगे आग की वजह से यह घटना हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version