रांची। 8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 12 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद अफसर अली को इडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। इडी ने अफसर अली से और पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए दो दिनों की और रिमांड देने का आग्रह किया। इस पर कोर्ट ने 29 अप्रैल तक के लिए रिमांड प्रदान की है। दरअसल, इडी ने अफसर अली को 8.46 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था। मामले में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद समेत पांच को चार्जशीटेड आरोपी बनाया गया है। अब तक आठ की गिरफ्तारी हुई है।