रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमाली मंडल ने अरगोड़ा थाने में सोमवार को एक आवेदन दिया। इसमें मोबाइल नंबर 8069167870 से कॉल करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि इस मोबाइल नंबर से गिरिडीह लोकसभा के मतदाताओं को कॉल करके गलत जानकारी देकर दिग्भ्रमित किया जा रहा है।

यह व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से कॉल करने का दावा करते हुए लोगों को गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को वोट नहीं देने की बात कह रहा है। कहा कि इस तरह के कॉल से न सिर्फ चंद्रप्रकाश चौधरी और हमारे गठबंधन की छवि ही धूमिल हो रही है, बल्कि मतदाताओं को भी प्रभावित किया जा रहा है। इस तरह के आपराधिक मानसिकता वाले लोग निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी बाधित कर रहे हैं। एफआइआर दर्ज होने के बाद अरगोड़ा थाना प्रभारी ने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version